टिहरी, 26 जुलाई। टिहरी झील में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने 35 से 40 फीट नीचे गहराई से महिला का शव बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद टिहरी के थाना लम्बगांव पुलिस ने SDRF को सूचना दी कि विगत रात्रि से कंगसाली गांव की एक महिला लापता है, जिसकी चप्पल व फोन टिहरी झील के किनारे लावारिस हालत में मिले हैं। लिहाजा उक्त महिला के झील में डूबने की आशंका है। सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल एसडीआरएफ राकेश रावत के नेतृत्व में टीम आपदा उपकरण के साथ मौके पर पहुंची और तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया।
SDRF डीप डाइविंग टीम डाइवर आरक्षी प्रदीप नेगी द्वारा 35 से 40 फ़ीट की गहराई में डाइविंग करते हुए उक्त महिला के शव को ढूंढ निकाला व बाहर निकालकर आवश्यक कार्यवाही हेतु लंबगांव पुलिस जिला टिहरी गढ़वाल के सुपर्द किया गया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने मृत महिला की शिनाख्त विजयलक्ष्मी (38) पत्नी स्व. दिनेश चौहान निवासी ग्राम कंगसाली, पट्टा- रैका, थाना- लम्बगांव, टिहरी गढ़वाल के रूप में कराई है। टीम में आरक्षी प्रदीप नेगी, मातबर सिंह, अनिल, कवीन्द्र चौहान आदि शामिल रहे।
दुखद: टिहरी झील में डूबने से महिला की मौत! SDRF ने किया शव बरामद
