जिसके साथ शिव हैं, शक्ति भी उसी के पास होती है: आचार्य नौटियाल
श्यामपुर। ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के चौपड़ा फार्म में 11 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा शुरू हुई। कथा से पहले क्षेत्र में निकली कलश यात्रा आस्था का केंद्र रही।
श्री शिव महापुराण कथा 26 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगी। बुधवार को कथा शुरू होने से पूर्व क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं सुंदर पीत वस्त्र व आभूषण में नजर आई। महिलाओं ने त्रिवेणी घाट से कलश में जल भरकर कथा पंडाल में स्थापित किये।
कथा पंडाल में विधिवत पूजा अर्चना कर कथा का शुभारंभ किया गया। शिव महापुराण कथा का आयोजन श्री शिव महापुराण यज्ञ सेवा समिति व समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है।
कथा वाचक आचार्य शिव स्वरूप नौटियाल ने अमृतमयी शिव महापुराण कथा के महात्म्य से श्रद्धालुओं को जीवन का मर्म समझाया। उन्होंने श्रीरामचरित मानस में वर्णित शिव की महिमा को बताया। कहा, जिसके साथ शिव हैं, शक्ति भी उसी के पास होती है।
मौके पर विनोद जुगलान, शशि भट्ट, विजयलक्ष्मी, आशा, संतोषी, अनिता रावत, मीना कुलियाल, बीना पांडेय, सरिता कुलियाल, सुरजा, जमुना, अनिता बिष्ट, ज्योति राणा, कुसुम भट्ट, लखमा देवी, मधु चमोली, श्यामा राणा, विकास थपलियाल, प्रभु लाल कोठियाल, पूर्व प्रधान सरोप सिंह पुंडीर, प्रेम कुलियाल, सूरत रमोला, जय सिंह, चिरंजीव प्रसाद आदि रहे।