ऋषिकेश। रोटरी ऋषिकेश रॉयल क्लब के द्वितीय इंस्टॉलेशन सेरेमनी कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने क्लब के नए अध्यक्ष विजय रावत को बैच पहनाकर क्लब की जिम्मेदारी सौपी। साथ ही नए सदस्यों को शपथ भी दिलाई। इस दौरान नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में राज्य में टॉप करने पर साक्षी तिवारी, राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी निशा मिश्रा और अंडर-19 टीम के सदस्य सास्वत डंगवाल को ऋषिकेश गौरव सम्मान से सम्मानित भी किया गया।
दून रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि समाज हित में कार्य करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और जज्बे की जरूरत होती है, जो रोटरी क्लब के भीतर है। रोटरी क्लब ऋषिकेश में विगत 50 वर्षों से सामाजिक कार्य कर रहा है, जो सराहनीय है।
इस मौके पर मंत्रीअग्रवाल ने क्लब के नए सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर शपथ भी दिलाई।
इस मौके पर क्लब के नवनियुक्त सचिव संदीप गोस्वामी, निवर्तमान अध्यक्ष संकेत गोयल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि प्रकाश, असिस्टेंट गवर्नर नितिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेंद्र बिजल्वाण, पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र पंवार, क्लब ट्रेनर संजय सकलानी, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, गोपाल सती, व्यापारी नेता ललित मोहन मिश्र, प्रतीक कालिया, संजय व्यास, राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।