ऋषिकेश, 27 जुलाई। हाईवे पर चंद्रभागा पुल के पास अचानक एक बाइक बेकाबू होकर बिजली खंभे से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक हादसे में मृतक लक्ष्मणझूला क्षेत्र स्थित एक होटल में काम करता था।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह एक बाइक मुनीकीरेती क्षेत्र से ऋषिकेश की ओर आ रही थी, इसी बीच चंद्रभागा पुल के पास एक मेडिकल स्टोर के सामने अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त धर्मवीर (24) पुत्र शांति निवासी ग्राम दुबड़ा, यमकेश्वर, जिला पौड़ी गढ़वाल के रूप में कराई है। जबकि हादसे में घायल 26 वर्षीय अमित को मायाकुंड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे में मृत धर्मवीर तपोवन लक्ष्मणझूला स्थित जायका होटल में काम करता था, जो अपने साथी कर्मी के साथ किसी काम से ऋषिकेश आ रहा था। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है।