देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एक बार फिर से तबादले किए हैं
देहरादून, 28 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने कोतवाली ऋषिकेश के अंतर्गत आईडीपीएल चौकी के इंचार्ज चिंतामणि मैठानी समेत देहरादून जनपद के कई चौकी इंचार्ज का तबादला किया है। आईडीपीएल चौकी इंचार्ज अब खुड़बुड़ा चौकी का चार्ज संभालेंगे। कविंद्र राणा ऑडिबल पुलिस चौकी के नए इंचार्ज होंगे। उपनिरीक्षक अमन चड्डा को तबादला प्रेमनगर थाना में किया गया है। इसी तरह हर्रावाला, बाजार चौकी पटेल नगर, लक्ष्मण चौक चौकी समेत कई चौकी के इंचार्ज चेंज किए गए हैं।