ऋषिकेश। विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और एम्स ऋषिकेश ने लोगों को लीवर से संबंधित बीमारी हेपेटाइटिस के प्रति जागरूक किया। एम्स चिकित्सकों ने बताया कि तय लीवर से जुड़ी बीमारी है, जो वायरल इन्फेक्शन के कारण होती है। इस बीमारी में लीवर में सूजन आ जाती है।
शांति नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पैरा लीगल वालंटियर अमिता चौहान ने कहा कि विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाने की वजह लोगों इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है। हेपेटाइटिस लीवर की एक गंभीर बीमारी है, जो कई तरह के वायरस, वैक्टीरिया या परजीवी के कारण हो सकती है। जो लीवर टिश्यू में सूजन का कारण बनता है।
इस वायरल इन्फेक्शन के कारण जान को खतरा भी हो सकता है। इसके कई कारण हो सकते हैं: वायरल इन्फेक्शन: खासकर, हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी वायरल इंफेक्शन के कारण होता है। ऑटोइम्यून स्थितियां निकटवर्ती स्थान अक्सर, शरीर के इम्यून सेल से यह पता चलता है कि लीवर की सेल्स को डैमेज पहुंच रहा है। शराब पीना: अल्कोहल हमारे लीवर द्वारा डायरेक्टली मेटाबोलाइज़्ड होता है, जिसके कारण यह शरीर के दूसरे भागों में भी इसका सर्कुलेशन होने लगता है। इसलिए, जब कोई बहुत अधिक शराब या अल्कोहल का सेवन करता है, तो उस व्यक्ति के लिए हेपेटाइटिस का खतरा बढ़ जाता है। दवाइयों का साइड-इफेक्ट्स: यह भी एक कारण है। अत्यधिक दूषित भोजन, गंदे पानी का सेवन, असुरक्षित यौन संबंध, असुरक्षित सुईयों का इस्तेमाल भी है। ऐम्स चिकित्सकों ने बताया कि हेपेटाइटिस से बचाव के लिए टीकाकरण व समय पर जांच करानी चाहिए।
मौके पर आंगनबाड़ी वर्कर रेखा पोरवाल, तैतरी देवी, हेमा रानी, पुनम, सावित्री शर्मा, गीता पाल आदि मौजूद रहे।
लीवर में सूजन तो हेपेटाइटिस रोग! घातक बीमारी के प्रति किया लोगों को जागरूक
