सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर नजर आया एक संदिग्ध
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। अस्पताल में प्रसव केंद्र के बाहर सो रहे मरीजों के दो तीमारदारों में एक का रुपए से भरा पर्स, जबकि दूसरे का मोबाइल और सामान चोर ले उड़े। इस घटना से अस्पताल में हड़कंप की स्थिति है। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर एक युवक रात के समय संदिग्ध अवस्था में घूमता नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक रानीपोखरी निवासी उपेंद्र सिंह बिष्ट ने प्रसव पीड़ा होने पर बीते गुरुवार सुबह अपनी पत्नी को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया जा रहा है गुरुवार देर रात वह थकान लगने पर अस्पताल के प्रसव केंद्र के बाहर बने सीमेंट के बेंच पर लेट गए। इस दौरान उन्होंने अपना बैग सिर के नीचे रखा। तड़के अचानक नींद खुली तो सिर के नीचे रखा बैग गायब मिला।
शुक्रवार सुबह अस्पताल खुलने पर पीड़ित उपेंद्र ने अस्पताल में कार्यरत अपने रिश्तेदार गजेंद्र सिंह मनवाल को घटना की जानकारी दी। बताया कि बैग में 8 हजार रुपए नगद, एटीएम, पैन कार्ड और आधार कार्ड रखे हुए थे, जो चोरी हो गया है। इसी बीच एक अन्य तीमारदार ने मोबाइल चोरी होने की बात कही। आसपास काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
चोरी की इस घटना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया जिसमें एक संदिग्ध युवक प्रसव केंद्र के आसपास घूमता नजर आया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके चंदोला ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर पुलिस को सूचित कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक छानबीन की जा रही है।