पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी: विनोद जुगलान
ऋषिकेश।विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति देहरादून के नामित सदस्य पर्यावरणविद् विनोद जुगलान के नेतृत्व में ग्रामसभा खदरी खड़क माफ के युवाओं ने गंगा तट स्थित गंगा संरक्षण वाटिका में फलदार,छायादार एवं औषधीय पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस इस दौरान जुगलान ने आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए मिलजुलकर सामूहिक प्रयास करने होंगें। तभी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा मिल सकेगी।लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार जो भी प्रयास कर रही है।वह तभी सफल होसकती हैं जब उनमें आमजन की भी निश्चित भूमिका और सहयोग हो।इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा।
श्रावण मास में प्रकृति और संस्कृति के संरक्षण का संकल्प लें। पौधरोपण में सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुलियाल, वन्यजीव छायाकार अखिल भंडारी, पंचायत सदस्य जीत राम थपलियाल, सारांश भट्ट,आयुष भंडारी मौजूद रहे।