वार्षिक बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 761.00 लाख का बजट पारित
ऋषिकेश, 29 जुलाई। उत्तराखण्ड को-ऑपरेटिव बैंक लि. ऋषिकेश की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में बैंक के अंशधारकों को प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की गई। संयुक्त यात्रा बस अड्डा मार्ग स्थित होटल तुलसी में आयोजित कॉ-आपरेटिव बैंक की वार्षिक बैठक में अध्यक्ष चिन्तामणी सेमवाल ने इस वर्ष बैंक के अंशधारकों को 8 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है। कहा कि कुछ अंशधारकों के बैंक में बचत खाते नहीं है, जिससे बैंक को लाभांश भुगतान में कठिनाई हो रही है, जो सदस्य 3 वर्ष तक अपना लाभांश नहीं ले जाते हैं तो उनका लाभांश 3 वर्ष बाद वापस बैंक लाभ में समायोजित हो जाता है जो कि फिर नहीं दिया जा सकता है। लिहाजा सभी सदस्य अपना बचत खाता बैंक में खोल दें, जिससे उन्हें नियमित प्रतिवर्ष लाभांश मिल सके। इस दौरान बैक के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया है।
बैंक सचिव एसएस राणा ने वर्ष 2022-23 के वित्तीय आंकड़े सदन में रखे। सदन में बैंक की बैलेन्स सीट आय-व्यय लेखा परीक्षक प्रतिवेदन, लाभांश वितरण व अधिकतम दायित्व निर्धारण की स्वीकृति के प्रस्ताव पारित हुये एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 761.00 लाख का बजट पारित किया गया। बैंक के द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 2 नई शाखायें अदूरवाला व बंजारावाला देहरादून में खोली जाएंगी, जिनका लाईसेंस भारतीय रिर्जव बैंक से मिल चुका है। सचिव राणा ने बताया कि बैंक पूर्ण CBS प्रणाली में कार्य कर रहा है। जिसमें एनईएफटी, आरटीजीएस, एसएमएस अलर्ट, एटीएम कार्ड, पॉश मशीन सुविधा, लॉकर सुविधा, सीटीएस चैक क्लेरिंग सुविधा, पेंशन खाते, प्रधानमंत्री बीमा खाते आदि की बैंकिंग सुविधा दी जा रही है। बताया कि बैंक 3 लाख तक के ऋणों की 24 घंटे में स्वीकृति दे रहा है। शाखाओं में बुजुर्गों के लिए अलग से कॉउन्टर की व्यवस्था की गई है।
मौके पर बैंक उपाध्यक्ष केएस कैन्तुरा, संचालक बृजपाल सिंह राणा, राजू लाल, मुकेश शर्मा, महेश चिटकारिया, एसके पाण्डेय, एसएल वर्मा, वीके सक्सेना, पुष्पा पुन्डीर, मधुमति बिंजोला, अक्षयराज, जसपाल भंडारी, भगवती प्रसाद सकलानी, राजेन्द्र पयाल, शिव प्रसाद खंकरियाल, आनन्द सजवाण, कर्ण सिंह बर्तवाल, केएस नेगी, हेमलता बहन, डीपी नौटियाल, प्यारेलाल जुगरान, प्रकाश जोशी, प्रेम तिवाड़ी, रमेश उनियाल, यशपाल सिंह, बैंक अधिकारी आशीष संगर, बीडी बेलवाल, पुनीत मित्तल आदि मौजूद रहे।