ऋषिकेश। रोटरी क्लब ऋषिकेश ने 43 वां स्थापना दिवस जन आरोग्य दिवस के रुप में मनाया। इस दौरान आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर क 200 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया।
शनिवार को रेलवे रोड स्थित नानक निवास में रोटरी क्लब ऋषिकेश ने मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के साथ मिलकर सायुंक्त रूप से एक स्वास्थ्य जांच का शिविर का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल, असिस्टेंट गवर्नर नितिन गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर में हार्ट चेकअप, हड्डियों की जांच, जनरल फिजिशियन, आहार स्पेशलिस्ट, ईसीजी, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच कराई गई।
शिविर मे आसपास के क्षेत्रों से लगभग 200 से अधिक लोगो ने परामर्श लिया। 60 से अधिक लोगों की ईसीजी भी करायी गई।
क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया रोटरी क्लब दूरदराज़ के इलाको में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर जरूरतमंदों की सेवा करें आगे भी आयोजित करेगी। इसी कड़ी में 15 अगस्त को मेगा ब्लड कैंप लगाया जाएगा।
मौके पर सेक्रेटरी संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन नागपाल, जितेंद्र बर्तवाल, गोपाल अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, संजय बंसल, कमल डंग , राजेंद्र गौतम, डॉ. डीके श्रीवास्तव, दिनेश अग्रवाल, राजीव गर्ग, विशाल तायल, अमित सिंहल, विकी कुकरेजा, डॉ. हरिओम प्रसाद, पार्षद शिव कुमार गौतम, देवेंद्र प्रजापति, चेतन चौहान, अजीत सिंह गोल्डी आदि ने विशेष सहयोग किया।