डोईवाला। अमर कथा शिल्पी मुन्शी प्रेमचन्द की 143 वीं जयंती पर पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा बारह के छात्र छात्राओ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
प्रेमचन्द की कहानियो पर आधारित इस प्रतियोगिता मे बच्चों ने उनकी लिखी कहानिया दो बैलो की कथा, नमक का दारोगा, पंच परमेश्वर, ईदगाह, मंत्र आदि पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। एक सौ दस प्रतिभागियो में से बबीता बिष्ट, राशि भरतोला, आशिमा की बनाई पेंटिग को क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। विद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता से पूर्व विद्यालय के शिक्षको ने मुन्शी प्रेमचन्द के चित्र पर पुष्प चढाकर उनको याद किया। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद की कहानिया समाज का प्रतिनिधित्व करती है।किसान,मजदूर का वास्तविक दर्द उनकी कहानियो मे छिपा है। छात्र विवेक सिंह और हिन्दी विभाग अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने कथा शिल्पी के जीवन पर प्रकाश डाला। मौके पर शिक्षिका चारू वर्मा, मोनिका, शिक्षक आलोक जोशी, रतनेश द्विवेदी, अनीता पाल, अवधेश सेमवाल, भुवनेश वर्मा मौजूद रहे।