ऋषिकेश। दिल के उन रोगियों के लिए अच्छी खबर है जो आर्थिक तंगी के चलते बेहतर उपचार नहीं करा पाते। अब वे आयुष्मान योजना में तीर्थनगरी ऋषिकेश स्थित स्पंदन हार्ट केयर सेंटर में उपचार करा सकते हैं। आयुष्मान योजना कार्ड होना अनिवार्य है।
सोमवार को हरिद्वार में स्थित श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में स्पंदन हार्ट केयर सेंटर की ओर से आयोजित निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर में यह अहम जानकारी दी गई।
शिविर में इंटर कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं के हृदय, ईसीजी, ब्लड टेस्ट और ब्लड प्रेशर जांच की गई। साथ ही डीएम कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा सभी तरह की जांचों का विश्लेषण करके, कैसे स्वस्थ जीवनशैली जी जाए इसकी सलाह भी दी गई।
प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि ऋषिकेश के वीरभद्र मार्ग स्थित स्पंदन हार्ट केयर सेंटर में एक अत्याधुनिक हृदय रोग निदान केंद्र है जिसके द्वारा सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की निगरानी में ईसीजी ,इको, टीएमटी,पेसमेकर, एंजियोग्राफी ,एनजीओप्लास्टी, की जाती है जिससे हृदय रोगियों के हार्ट ब्लॉकेज तत्काल खोल कर उन्हें जीवनदान प्रदान किया जाता है।
मौके पर केयर सेंटर से आशीष खत्री, राजन ठाकुर, दीक्षा, जसवीर भंडारी, वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, रेडक्रास प्रभारी रंजन अंथवाल, संजीव कुमार, प्रवीण रावत आदि मौजूद रहे।