ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने करीब 1 महीने पहले श्यामपुर क्षेत्र में एक हार्डवेयर शॉप में हुई चोरी का खुलासा किया है। मामले में चोरी के सामान के साथ एक आरोपी को धर दबोचा है। जबकि अभी एक फरार है।
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी के कब्जे से हार्डवेयर शॉप से चोरी कीमती सामान और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि देवेंद्र बेलवाल पुत्र उमाकांत बेलवाल निवासी ग्राम खदरी, ऋषिकेश की श्यामपुर स्थित उमा हार्डवेयर शॉप में 4 जून की रात चोरों ने सेंध लगाकर एस्सेल, कजारिया, रेडवे, स्केच बाय कंपनी के टोंटी, वॉल मिक्सर, सिंगल लीवर आदि अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था।
हार्डवेयर शॉप स्वामी बेलवाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई। घटना स्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही इस प्रकार की घटनाओं में शामिल आरोपियों की जानकारी हासिल कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
कोतवाली पुलिस को मामले में उस समय सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर चोरी का सामान बेचने जा रहे एक आरोपी को लंढोरा, हरिद्वार से चोरी के सामान के साथ धर दबोचा। पुलिस ने उसकी पहचान शेर खान पुत्र पुन्ना निवासी भुज्जाहेडी, थाना पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई।
कोतवाली प्रभारी केआर पांडे ने बताया कि चोरी की घटना में लिप्त एक अन्य आरोपी वसीम पुत्र बूंदू निवासी खड़कावाला, थाना पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश फरार है उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
चोरी का खुलासा करने वाली टीम में उप निरीक्षक जगत सिंह, कांस्टेबल नीरज, नंदकिशोर, शीशपाल, कुलदीप, विकास, एसओजी कांस्टेबल नवनीत, महिला कांस्टेबल जमुना शामिल रहे।