ऋषिकेश। कांग्रेस ने आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता गजेंद्र विक्रम शाही को बने आगामी निकाय व लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सदस्यता अभियान, जनसंपर्क व बूथ कमेटियों के गठन के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिला परवादून अध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया आगामी निकाय व लोकसभा चुनावों के मद्देनजर संगठनात्मक कार्यशैली को देखते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर गजेंद्र शाही को जिला परवादून का सदस्यता अभियान, जनसंपर्क व बूथ कमेटियों के गठन का प्रभारी नियुक्त किया है। उम्मीद जताई कि शाही ज़िम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन कर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।
गजेंद्र विक्रम शाही ने कहा कि पार्टी में मिली जिम्मेदारी का बखूबी निभाने का प्रयास रहेगा। दावा किया कि नगर निकाय व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी लहर के साथ वापसी करेगी और आमजन को साथ लेकर एक न्याय पूर्वक सरकार बनेगी।