ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत अमित ग्राम में रविवार शाम उस समय बड़ा हादसा टल गया जब 220kv हाईटेंशन लाइन अचानक टूट कर सड़क पर जा गिरी। गनीमत रही कि उस वक्त सड़क पर कोई नहीं गुजर रहा था।
रविवार शाम करीब 7 बजे चीनी गोदाम रोड, अमित ग्राम में अचानक तेज धमाका होने के साथ ही विद्युत आपूर्ति ठप हुई इससे घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए।
क्षेत्रीय पार्षद वीरेंद्र रमोला ने बताया कि वीरभद्र उप सबस्टेशन केंद्र से मुनि कीरेती को जोड़ने वाली हाईटेंशन लाइन के टूटने से अचानक धमाका हुआ। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दी। पार्षद ने बताया कि अचानक हाईटेंशन लाइन के टूटने से इलाके के कई घरों में टीवी, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान फूंकने की आशंका है। बताया रहा है कि जिस समय हाई टेंशन लाइन टूट कर सड़क पर गिरी उस समय वहां से कोई नहीं गुजर रहा था जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। समाचार लिखे जाने तक पूरे इलाके की विद्युत आपूर्ति ठप रही। पार्षद वीरेंद्र रमोला ने आरोप लगाया कि सूचना के डेढ़ घंटे बाद भी मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे। विभागीय लापरवाही से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश रहा। हालांकि क्षेत्र में करंट नहीं फैले वीरभद्र विद्युत सब स्टेशन से शट डाउन कर दिया गया।
ब्रेकिंग: यहां टला बड़ा हादसा! हाईटेंशन लाइन अचानक टूटकर सड़क पर गिरी, बत्ती गुल
