महंत रामेश्वर गिरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
ऋषिकेश। श्रावण मास में श्री सिद्ध पीठ सोमेश्वर महादेव मंदिर में 19 अगस्त से शिव महापुराण कथा आरंभ होगी। मंदिर समिति ने कथा को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
शिव महापुराण कथा की तैयारी को लेकर बनखंडी महादेव मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में मंदिर के महंत रामेश्वर गिरी महाराज के बताया कि सोमेश्वर महादेव मंदिर में चांदी की जलहरी से सौंदर्यीकरण कराया गया है। शिव महापुराण कथा को भव्य बनाने के लिए तैयारी पर भी चर्चा की गई। इस दौरान महंत रामेश्वर गिरी महाराज ने गंगा में बच्चे को डूबने से बचाने वाले रमेश अरोड़ा समेत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतीक कालिया, अतुल पुंज, संजय कक्कड़, संदीप खुराना, संजीव भट्ट, निशांत अरोड़ा को सम्मानित किया।