ऋषिकेश। महिमा, वरदान आस्था पर बुनी गई पहली उत्तराखंडी धार्मिक फिल्म जै मां धारी देवी सामाजिक और पारिवारिक कहानी पर आधारित है। ऋषिकेश में यह फिल्म 4 अगस्त को सुबह 10:45 बजे स्थानीय सिनेमाघर में प्रदर्शित की जाएगी।
बुधवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तराखण्ड फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित पहली उत्तराखण्डी धार्मिक फीचर फिल्म ‘जै मां धारी देवी के लेखक, निर्माता निर्देशक देबू रावत ने बताया कि फिल्म मां धारी देवी की महिमा, वरदान आस्था पर पर बुनी गई धार्मिक, सामाजिक और पारिवारिक कहानी पर आधारित है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इससे पहले दिल्ली के 5 सिनेमाघरों में जय मां धारी देवी फिल्म प्रदर्शित की गई, जिसे अच्छा रिस्पांस मिला।
पृथक ऋषिकेश में भी धार्मिक और पारिवारिक फिल्म दर्शकों को सिनेमा हॉल तक खींचने में कामयाब होगी। फिल्म के नायक गौरव गैरोला और नायिका शिवानी भंडारी है जो अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों के दिल में जगह बनाएंगे। उसके अलावा फिल्म में पूजा काला, सुमन गौड़, गीता उनियाल, राजेश मालगुडी, अजय सिंह बिष्ट, राजेश जोशी और आनन्द सिलस्वाल नजर आएंगे।
बता दें कि फिल्म के लेखक-निर्माता-निर्देशक देबू रावत इससे पहले भी कन्यादान और थोकदार जैसी सुपर हिट उत्तराखंडी फिल्मों का निर्माण-निर्देशन कर चुके हैं। गीत व संगीत गढ़रत्न नरेन्द्रसिंह नेगी जी का है। लक्ष्मणझूला तपोवन के लेखराज भंडारी ने भी जै मां धारी देवी फिल्म के एक गाने में अपने सुरों का जादू बिखेरा है।
पत्रकारवार्ता में राज कबसूड़ी, निर्माता राकेश धामी, समाजसेवी सीता पयाल आदि मौजूद रहे।