हरियाणा। मेवात (नूंह) में हुई हिंसा के बाद CM मनोहर लाल ने पूरे हालात पर निगाह रखने के लिए पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल और सीआइडी चीफ आलोक कुमार मित्तल को नूंह क्षेत्र में कैंप करने के आदेश दिए हैं। दोनों अधिकारियों ने वहां पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है।
नूंह क्षेत्र में हिंसा की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सरकार ने फैसला किया है कि नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन ( आइआरबी) की एक बटालियन को स्थायी रूप से तैनात किया जाएगा। वर्तमान में भोंडसी में आइआरबी की दो बटालियन तैनात हैं। इनमें से एक का मुख्यालय अब नूंह में बनाया जाएगा।
यह भी पढ़िए….
हरियाणा में हाई अलर्ट है। अब 5 अगस्त तक नूंह समेत इन जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट। धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात की गई है। बता दें कि हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। नूंह में आज भी कर्फ्यू जारी है। उपद्रव को देखते हुए जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने धारा 144 लागू की है। पांच अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद है। मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है।
116 आरोपित हो चुके हैं गिरफ्तार
नूंह हिंसा में अब तक 41 एफआइआर दर्ज की जा चुकी हैं। 116 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। 90 अन्य संदिग्ध अभी पुलिस की हिरासत में हैं।