ऋषिकेश। एसबीएम इंटर कॉलेज ऋषिकेश में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत नगर निगम ऋषिकेश से जनपद के लिए खिलाडियों के द्वितीय चरण के पी-टेस्ट लिए गए। इस दौरान खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धा में दमखम दिखाया।
बुधवार को इंटर कॉलेज के खेल मैदान में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना हेतु मोटर एबिलिटी टेस्ट के द्वितीय चरण का उद्घाटन जिला खेल अधिकारी निधि बिंजोला, विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविन्द सिंह रावत एवं सेवानिवृत्त वारंट ऑफिसर वायुसेना डीपी रतूड़ी ने संयुक्त रूप से किया।
प्रतियोगिता में नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड 1 से 40 में अध्ययनरत छात्र छात्राओं में से प्रथम चरण में चयनित 130 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। द्वितीय चरण में प्रत्येक आयुवर्ग में 6 बालक व 6 बालिकाओं को चयनित कर जिलास्तर हेतु भेजा जाएगा। उपरोक्त चयन प्रक्रिया में विकास नेगी, पंकज सती, प्रवीण रावत, चन्द्र पाल, इन्दु काला, सुनीता रावत, मोनिका चौहान, पूनम विष्ट, नवीन कंडवाल मुख्य चयनकर्ता की भूमिका में रहे।
CM उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के द्वितीय चरण के पी-टेस्ट हुए! प्रतिभागी खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
