देहरादून। धामावाला बाजार देहरादून में एक टप्पेबाज दिनदहाड़े एक दुकान का गल्ला तोड़कर हजारों की नगदी ले उड़ा। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने भागदौड़ कर 8 घंटे बाद आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस के मुताबिक व्यापारी यशपाल आनंद पुत्र फकीरचंद निवासी 34 धामावाला बाजार देहरादून ने शिकायत दर्ज कराई कि मंगलवार दोपहर को जब वह अपनी धामावाला स्थित कपडों की दुकान यश कलेक्शन से खाना खाने गये थे तो किसी अज्ञात ने उनके गल्ले को तोडकर 2800 रुपए चुरा लिये।
लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। घटनास्थल और उसके आसपास के करीब 35 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और घटना के महज 8 घंटे के अंदर आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास त्यागी रोड से रात्रि में गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। उसके पास से गले से उड़ाई नगदी बरामद की। चौकी प्रभारी लक्खी बाग प्रवीण पुंडीर ने हत्थे चढ़े आरोपी की पहचान
शुभम चौहान पुत्र मोहन चौहान निवासी लालपुल, थाना पटेलनगर जिला देहरादून के रूप में कराई है। उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
यह भी हैं क्राइम की खबरें….
मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त नशे के सौदागर को पकड़ा
डोईवाला। कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 6.29 ग्राम स्मैक बरामद की है। तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को सीज किया है। पुलिस ने नशे के सौदागर की पहचान मोनू उर्फ दिलशाद पुत्र शकील अहमद निवासी मिस्सरवाला, डोईवाला के रूप में कराई है। बताया कि लच्छीवाला फ्लाई ओवर के नीचे वाहन चेकिंग के दौरान यह सफलता मिली।
लग्जरी कार से 12 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी एक गिरफ्तार
रानीपोखरी। पुलिस ने 12 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक शख्स को पकड़ा है। तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार को कब्जे में लिया है।
पुलिस ने अवैध शराब की खेप के साथ हत्थे चढ़े युवक की पहचान अनीश गैरोला पुत्र मोहनलाल गैरोला निवासी खदरी, श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में कराई है। पुलिस ने बताया कि अंग्रेजी शराब की 12 पेटियां होंडा सिटी कार संख्या Uk 07DS-0475 में ले जाई जा रही थी।