देहरादून, 3 अगस्त। पटेलनगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त एक शातिर को मय बाइक गिरफ्तार किया है। उसके पास से 65 ग्राम स्मैक मिली है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 6 लाख 50 हजार रूपए आंकी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।
गुरुवार को पत्रकारवार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का निरंतर अभियान चल रहा है इसी क्रम में पटेलनगर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान चन्द्रमणी चौक से 200 मीटर अंदर भुत्तोवाला चौक की ओर पुलिया के पास 65 ग्राम स्मैक के साथ एक शख्स को पकड़ा है। तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी कब्जे भी कब्जे में ली है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हत्थे चढ़े नशे के सौदागर की पहचान दिलशाद पुत्र स्व. इरशाद निवासी मौहल्ला रहमत नगर निकट HP गैस एजेन्सी भगवानपुर, जनपद हरिद्वार के रूप में कराई है। पूछताछ में दिलशाद ने पुलिस को बताया कि स्मैक भगवानपुर हरिद्वार से लेकर आ रहा था, जिसको देहरादून के अलग-अलग स्थानो, मौहल्लो व सरकारी संस्थान स्कूल, कॉलेज आदि मे बेचने जा रहा था। पुलिस ने संबंधित धारा मुकदमा दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त बाइक UK08AC-2021 को सीज कर लिया है। बताया कि नशे का सौदागर एक शातिर किस्म का अपराधी है। उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पटेल नगर थाना विकसित पंवार, सन्दीप कुमार, कैलाश चन्द्र, संजू रावत, हेड कांस्टेबल सुनीत कुमार, कांस्टेबल सूरज राणा, सन्दीप, राजीव, अरशद अली, रविशंकर झा, हितेश कुमार, मनोज तोमर, प्रवीण कुमार रहे।