देहरादून, 3 अगस्त। भाजपा देहरादून महानगर प्रभारी कुलदीप कुमार और महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल की सहमति पर महानगर के सभी मंडलों के आईटी विभाग के सह संयोजको की घोषणा की गई।
गुरुवार को घोषणा कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी सभी नवनिर्वाचित कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। साथ ही उम्मीद जताई कि नवनियुक्त आईटी विभाग के सभी सह संयोजक संगठन की दिशा निर्देशानुसार संगठन को मजबूत बनाएंगे। कहा कि संगठन का आईटी एक महत्वपूर्ण विभाग है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश जिस तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है हम तकनीकी के क्षेत्र में भी लगातार आगे बढ़ रहे हैं आज युवाओं के लिए केवल रोजगार की तलाश ना करते हुए स्टार्टअप एवं स्किल इंडिया को माध्यम बनाकर नए रोजगारों और अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
मौके पर महानगर आईटी विभाग के संयोजक विपिन खंडूड़ी, मीडिया प्रभारी उमा नरेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार, अक्षत जैन मौजूद रहे।