टिहरी। विकासखंड नरेंद्रनगर के डौंर गांव की करीब 94 वर्षीय एक वृद्ध महिला को उनके बेटे, बहु और नाती के द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले का संज्ञान लेकर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती वयोवृद्ध रोशनी देवी पत्नी स्वर्गीय श्याम सिंह पुंडीर से मिलने अस्पताल पहुंची तथा पीड़िता से मिलकर उनका हाल जाना।
राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित वृद्धा से जानकारी के अनुसार पता चला कि उनके तीन बेटे हैं, जिनमें से एक बेटे ने अपनी पत्नी व बेटे के साथ मिलकर वृद्धा से मारपीट की है। मारपीट में उनका हाथ टूटा है, जिसमें प्लास्टर लगा हुआ है।
मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी से दूरभाष पर वार्ता करते हुए मामले में वृद्धा के साथ मारपीट व उनका शोषण करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मानसिकता से ग्रसित लोग परिवार की अहमियत को भूल चुकें है। ऐसे लोग जो अपने वृद्ध माता पिता के साथ गलत बर्ताव या उनका शोषण करते है उनको कड़ी कार्यवाही के साथ दंडित किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
वृद्धा के खदरी, श्यामपुर में रहने वाले पुत्र चतर सिंह ने बताया कि मारपीट के पीछे कांडा गांव में अधिकृत उनकी भूमि के एवज में मिले 12 लाख रुपए है। जो उनकी माता के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर किए गए। जिसमें करीब दो लाख रुपए एक भाई ने निकाल लिए, इसका पता चलने पर दूसरे भाई के परिवार ने उनकी माता के साथ मारपीट की।
यह भी पढ़िए…
घायल मां को कंधे में उठाकर चल पड़े चतर सिंह
टिहरी। वयोवृद्ध महिला की पुत्र चतर सिंह ने बताया कि उनकी मां से परिवार के सदस्यों ने मारपीट 3 दिन पहले की है, इसकी जानकारी उन्हें तब पता चली जब वह 2 दिन पहले नरेंद्रनगर स्थित उप कोषागार कार्यालय में पेंशन की जानकारी लेने गए थे और मां का हालचाल जानने के लिए गांव पहुंचे तो मां को घायल देख चौक गए। गांव से पैदल ही कंधे में उठाकर उन्हें ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराने के चल दिए।