देहरादून। राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शिव कुमार बरनवाल पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव पद से हटा दिया गया है।
उत्तराखंड सरकार में सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने आदेश जारी करते हुए बरनवाल को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया है। शनिवार को एकाएक हुई ये कार्रवाई चर्चा का विषय बनी है। आदेश के मुताबिक देहरादून के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीसीएस, शिव कुमार बरनवाल को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए राजस्व परिषद, देहरादून में संबद्ध किया जाता है।
सूत्रों की माने तो एकाएक कार्रवाई की वजह शासन के उनके कामकाज से संतुष्ट नहीं होना माना जा रहा है।