ऋषिकेश।ग्रामसभा खदरी खड़क माफ में लोक मंगल व जन कल्याण के लिए आयोजित 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा के समापन पर श्रद्धालुओं ने विश्व शांति एवं मानव कल्याण की कामना के साथ यज्ञ में आहुति डाली व कथा व्यास का आशीर्वाद प्राप्त किया।
शनिवार को खदरी के चोपड़ा फार्म में चल रही शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन कथा वाचक आचार्य शिव स्वरूप नौटियाल ने शिवमहापुराण कथा के विश्राम दिन रसपान कराते हुए कहा कथाएं कभी भी समाप्त नहीं होती हैं। कथाएं निरंतर चलती रहती है कथा वाचक ने कहा सभी के जीवन में विपत्ति, संकट आते जाते हैं, भगवान की कृपा से जीवन में कुछ ऐसी आंतरिक खुशियां आती है, जिससे वो दुख समाप्त हो जाते हैं। मौके पर प्रेम लाल कुलियाल, सूरत रमोला, विकास थपलियाल, विनोद जुगलान, शशि भट्ट, विजयलक्ष्मी, आशा, संतोषी, अनिता रावत, मीना कुलियाल, बीना पांडेय, सरिता कुलियाल, सांवला देवी ,सुरजा, जमुना, अनिता बिष्ट, ज्योति राणा, कुसुम भट्ट, लखमा, मधु चमोली, श्यामा राणा,विकास थपलियाल, पूर्व प्रधान सरोप सिंह पुंडीर आदि रहे।