देहरादून। सहस्त्रधारा घूमने आई एक युवती को सहस्त्रधारा नदी के किनारे सेल्फी लेना भारी पड़ा। अचानक पैर फिसलने से वह उफनती नदी में बहने लगी। सूचना पाकर पहुंचे एसडीआरएफ के जवानों ने पुलिस की मदद से तत्काल राहत बचाव कर नदी में काफी आगे तक बह चुकी युवती को बमुश्किल पानी से बाहर निकाल कर लाए। बेसुध हालत में उसे स्ट्रेचर पर लादकर सड़क के किनारे लेकर आए और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर राजपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की जो सहस्रधारा नदी किनारे सेल्फी ले रही थी, पैर फिसलने के कारण नदी में बह गयी। सूचना पर चौकी प्रभारी आईटीपार्क ने आपदा कन्ट्रोल व एसडीआरएफ को अवगत कराया और पुलिस बल को लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ व थाना राजपुर पुलिस द्वारा रेस्क्यू करते हुए उक्त लड़की को नदी से निकाल कर तत्काल उपचार हेतु 108 सेवा से अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों द्वारा लड़की को मृत घोषित किया गया। पुलिस ने मृत युवती की शिनाख्त स्वाती जैन (20) पुत्री पुनीत जैन निवासी खतौली, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है।