संभावित हादसों की रोकथाम को परिवहन विभाग ने चलाया अभियान, चालकों में हड़कंप
ऋषिकेश, 7 अगस्त। चार धाम यात्रा के प्रवेश द्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश में यातायात नियमों का उल्लंघन कर सड़कों पर सरपट दौड़ रहे यात्री वाहनों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसा है। ओवरलोडिंग, दस्तावेज की कमी, परमिट शर्तो की अनदेखी पर 4 ई- रिक्शा सीज और 19 का चालान किया है। औचक कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति रही। संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून के निर्देश पर सोमवार को ऋषिकेश क्षेत्र में ई-रिक्शा वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में 19 ई-रिक्शा वाहनों के चालान, 4 सीज किये गए।
एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि बिना लाइसेंस के वाहन चलाने के अभियोग में 8 चालान, बिना किराया सूची में 7 और क्षमता से अधिक सवारी बिठाने पर 6 ई-रिक्शा का चालान किया गया।
बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन में 46 चालान किए गए, जिसमे टैक्सी, भार वाहन, दोपहिया वाहन भी शामिल हैं।
बिना टैक्स के7 यात्री वाहन, ओवरलोडिंग 15, बिना फिटनेस 5, मोबाइल फ़ोन प्रयोग 3, बिना हेलमेट 13, एक बिना परमिट पर कार्रवाई की गई
अभियान हाईवे पर श्यामपुर, नटराज चौक,खांड गांव, कालेकीढाल आदि स्थानों पर चलाया गया। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।