डोईवाला, 8 अगस्त। तहसील डोईवाला क्षेत्र में आयोजित विशेष कैंप में दाखिल खारिज के लंबित वादों का निस्तारण किया गया। विशेष कैंप जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर लगाया गया।
मंगलवार को विशेष दाखिल खारिज कैंप का आयोजन ब्लॉक सभागार डोईवाला में किया गया । कैंप में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कैंप में दाखिल खारिज धारा 34 निर्विवाद के 525 वादों तथा विवादित 3 वादों का निस्तारण किया गया।
कैंप में मृतक भूमिधर के वारिसान दर्ज करने के प्रकरणों में धारा 33 क के अंतर्गत 71 वादों का निस्तारण और धारा 33 / 39 के अंतर्गत 2 प्रकरणों तथा प क 23 के अंतर्गत 14 प्रकरणों में शुद्धि की कार्यवाही करते हुए निस्तारण किया गया। बताया कि तहसील डोईवाला के अंतर्गत अगला विशेष दाखिल खारिज कैंप का आयोजन अगस्त 2023 के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।