ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में डेंगू के डंक का पहला मामला सामने आया है। नगर निगम के अंतर्गत इंदिरा नगर क्षेत्र की एक महिला में डेंगू की पुष्टि हुई है। स्थानीय पार्षद जगत सिंह नेगी ने लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया।
सरकारी अस्पताल प्रशासन के मुताबिक ओपीडी में इंदिरा नगर निवासी 40 वर्षीय महिला तेज बुखार, शरीर में चकत्ते की शिकायत लेकर आई थी। चिकित्सीय परीक्षण के बाद डेंगू की आशंका में डॉक्टर ने एलाईजा जांच कराने की सलाह दी।
बताया जा रहा है कि बुधवार को मिली जांच रिपोर्ट में महिला में डेंगू की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीके चंदोला ने बताया कि डेंगू के उपचार के लिए अस्पताल में किसी तरह की कमी नहीं है। उन्होंने डेंगू के पहले मामले की जानकारी जिला मलेरिया विभाग को भी दे दी है।
वहीं, नगर निगम ऋषिकेश के मुख्य आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने बताया कि डेंगू का प्रकोप नहीं फैले इसके लिए सभी वार्डों में फॉगिंग कराई जा रही है। उन्होंने लोगों से घरों और आसपास पानी जमा नहीं होने देने की अपील की है।