Big Breaking: आसमान से बरस रही मूसलाधार बारिश बनी आफत! गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर! कई रिया इसी इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी लोगों में अफरा तफरी, एसडीआरएफ राहत बचाव में जुटी

यह भी पढ़िए…बारिश का कहर 84 कुटिया के पास दीवार गिरने से एक बाबा की मौत, एक घायल

ऋषिकेश, 10 अगस्त। पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश कहर बन रही है। गंगा और उसकी सहायक नदी चंद्रभागा, खारा स्त्रोत नदी के उफान में आने से तटिए इलाकों के कई घरों में आधी रात को बाढ़ का पानी घुसने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आपदा से निपटने को अलर्ट एसडीआरएफ के जवानों ने बारिश की बाढ़ से प्रभावित इलाकों में पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया, करीब 100 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। गुरुवार को भी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत खारा स्त्रोत में पानी बढ़ने से रिहायशी इलाके में पानी भर गया। खराश्रोता नदी के किनारे लगभग 80 से 100 घरों/झोपड़ियों में पानी भर गया। राहत बचाव दल में शामिल एसडीआरएफ, नगर पालिका और पुलिस ने संयुक्त रूप से तत्काल रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। मौके पर SDM नरेन्द्रनगर भी मौजूद रहे। मूसलाधार बारिश से ढालवाला क्षेत्र में भी कई कई घरों में पानी भरने की सूचना है। एसडीआरएफ ढालवाला घरों में जाकर कर रेकी कर रही है। जानकी पुल को जोड़ने वाली सड़क भी तालाब में तब्दील हो गई है, जहां स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों को आवाजाही में को दिक्कत आ रही है।
वहीं, गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर बह रहा है। बहरहाल संभावित आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ टीम पूरी तरह से अलर्ट है, जो तटीय इलाकों पर निगरानी बनाए हुए है।

यह भी पढ़िए…. गंगोत्री हाईवे बंद
भद्रकाली तिराहा से आगे नरेंद्रनगर की ओर पहाड़ी से भारी मलबा गिरने से गंगोत्री हाईवे पर यातायात बंद हो गया। बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश से गुरुवार तड़के भूस्खलन के चलते हाईवे पर मलबा आ गया है। सुबह 8 बजे तक इस स्थान पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा

दीवार गिरने से एक बाबा की मौत, एक घायल
बारिश का कहर एक बाबा की जान पर भारी पड़ा। जानकी सेतु की पास 84 कुटिया की तरफ एक दीवार गिरने से 2 साधु बाबा की दबे होने की सूचना मिली। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि एक बाबा मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। एक अन्य की तलाश में लक्ष्मणझूला पुलिस का लगातार सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बताया कि दीवार के मलबे में दबे एक व्यक्ति को बमुश्किल निकाला गया जिस की मौके पर ही मौत हो गई। बताया कि मृतक फक्कड़ बाबा है उसकी शिनाख्त उसके बैंक से मिले आधार कार्ड के मुताबिक गजानंद पुत्र गोपीचंद निवासी मोहल्ला नायकान, झुंझुनू राजस्थान के रूप में हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद