ऋषिकेश। कुरुक्षेत्र, हरियाणा में दिनांक 4 से 6 अगस्त तक आयोजित ऑल इंडिया मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में ऋषिकेश के रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में रेड फोर्ट इंटरनेशनल के कक्षा 7 के छात्र प्रियांशु तथा कक्षा 11 के छात्र अंकुश रावत द्वारा गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया गया। मार्शल आर्ट के कोच मनोज कुमार ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में स्कूल के दो छात्रों के अलावा ताइक्वांडो एवं किकबॉक्सिंग में स्कूल के छात्र रजत घिल्डियाल और ऋषभ बिष्ट गोल्ड मेडल जीता है
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट द्वारा छात्रों के विद्यालय पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कोच मनोज कुमार व उनके अभिभावकों को बधाई दी गई। प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने बताया कि स्कूल का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के अलावा अन्य सभी खेलकूद एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी आगे लाना है जिससे कि छात्र-छात्राओं का संपूर्ण विकास हो सके। मौके पर उप प्रधानाचार्य अमित ममगाईं, समन्वयक अमित गांधी, एकेडमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, मैनेजर डॉ सूरज नेगी, राजेंद्र रतूड़ी, प्रिया, पूजा, शालिनी, केनी आदि मौजूद थे।