ऋषिकेश। लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। शुक्रवार सुबह श्यामपुर बाईपास चौकी के पास एक भारी-भरकम पीपल का पेड़ भरभरा कर हाईवे के ऊपर जा गिरा। गनीमत रही कि हाईवे से गुजर रहा एक भी वाहन अचानक जमींदोज हुए पेड़ की चपेट में नहीं आए जिससे बड़ा हादसा टल गया।
सूचना पाकर एसडीआरएफ टीम और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जेसीबी और आपदा उपकरण की मदद से पेड़ को काटकर हाईवे से हटाने में जुट गए। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि श्यामपुर में ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात भी बाधित हो गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे पर बाधित यातायात को खोला गया। एसडीआरएफ निरीक्षक ने बारिश के दौरान लोगों से हाईवे पर संभल कर चलने की अपील की है।
Breaking: यहां पीपल का भारी-भरकम पेड़ हाईवे पर गिरा! टला बड़ा हादसा
