तानाशाही रवैये से विपक्ष की आवाज दबाने का किया काम: विजयपाल
ऋषिकेश। श्यामपुर बाईपास मार्ग पर एकत्रित हुए कांग्रेसियों ने भाजपा और पीएम मोदी पर भड़ास निकाली। इस दौरान भाजपा का पुतला आग के हवाले किया।
शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू ग्राम श्यामपुर के ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेसी श्यामपुर बाईपास मार्ग पर एकत्रित हुए। विरोध प्रदर्शन के बीच भड़के कांग्रेसियों ने कहा कि विगत दिवस अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर हिंसा पर कोई जवाब नहीं देने और लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को निलंबित किए जाने का विरोध है। कांग्रेसियों ने श्यामपुर बाईपास तिराहे पर भाजपा का पुतला फूंक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नारेबाजी की इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष रावत ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विपक्ष द्वारा मणिपुर हिंसा पर उठाए गए सवालों का प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और मणिपुर हिंसा के सवालों से बचते नजर आए। निशान साधा कि सदन में अपनी संख्या बल के घमंड में चूर प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने तानाशाही रवैये से विपक्ष की आवाज को दबाने कुचलने का काम किया है। विरोध प्रदर्शन में प्रदेश सचिव भगवती सेमवाल, वरिष्ठ नेता सोहन रौतेला, महासचिव केपी कंडवाल, सेवा दल जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पंवार, किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विजयपाल सिंह, जिला सचिव देव पोखरियाल, उपाध्यक्ष सूरज भट्ट, खैरीखुर्द के उप प्रधान रोहित नेगी, योगराज दत्त नौटियाल, धर्मेंद्र गुलियाल, सुरेश खरोला, धर्म सिंह पुंडीर, संदीप गोस्वामी, एसपी राणा, सुंदर रावत, देवेंद्र चौधरी, रामस्वरूप रणाकोटी, अनीश पुनिया, निर्मला, अंजली, सारिका आदि मौजूद रहे।