देहरादून। राज्य की राजधानी देहरादून में दर्दनाक हादसा हो गया। मोहब्बेवाला चौक में यूटूर्न लेने के दौरान दो ट्रक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान एक कार और चार स्कूटी ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में गंभीर घायल एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यूटर्न लेने के दौरान आशारोडी की ओर से आ रहा एक ट्रक मोहबेवाला चौक के पास दूसरे ट्रक से टकराकर नाले में गिर गया, जिसकी चपेट में चार दोपहिया वाहन (स्कूटी) आ गए। इस बीच एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अभय कुमार ( 52 ) पुत्र शिव पूजन निवासी गांधी ग्राम पटेलनगर, देहरादून के रूप में कराई है।
पुलिस ने बताया कि मृतक सेल्समैन का कार्य करता था। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटा कर आवाजाही सुचारू करवा दी है।