लगातार बारिश से गंगा और उसकी सहायक नदियां भी उफान पर
ऋषिकेश। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बन रही है। शनिवार तड़के टिहरी क्षेत्र में बगड़ धार के पास पहाड़ी से अचानक भारी-भरकम मलबा गिरने से ऋषिकेश-चंबा मार्ग बंद हो गया। पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में किसी वाहन के आने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। यातायात बाधित होने से मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना पाकर रेस्क्यू टीम और विभागीय कर्मी आपदा उपकरण के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और हाईवे पर गिरे मलबे को हटाने में युद्ध स्तर पर जुट गए। समाचार लिखे जाने तक मलवा हटाने का कार्य जारी रहा। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि रोड ओपन का कार्य तेजी से चल रहा है।
वहीं, लगातार बारिश के चलते गंगा और उसकी सहायक नदियां भी उफान पर है। तटीय इलाकों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए एसडीआरएफ पूरी तरह से अलर्ट है। कई आबादी वाले स्थान पर लोगों को जल भराव की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है।