ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना अंतर्गत हरियाणा के एक पर्यटक के गंगा में डूबने की खबर है। पानी में लापता की तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के नाव घाट पर नहाते समय पानी की तेज धार में आकर एक युवक बह गया। जब तक साथी उसे बचाने का प्रयास करते वह गहरे पानी में लापता हो गया।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम आपदा उपकरण के साथ मौके पर पहुंची और बिना देरी किए नदी में तलाश अभियान शुरू किया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि गंगा में लापता अरविंद शर्मा पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम रोलिया वास, जिला रेवाड़ी, हरियाणा अपने पांच दोस्तों के साथ लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने आया था। नाव घाट पर गंगा में नहाते समय डूब गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
Breaking: यहां गंगा में डूबा हरियाणा का पर्यटक! एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन
