ऋषिकेश,12 अगस्त। 5वीं पुण्यतिथि पर वीर अमर शहीद प्रदीप रावत को नमन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
शनिवार को पुरानी चुंगी के पास परशुराम चौक पर स्थित स्मारक द्वार पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत क्षेत्रवासियों ने शहीद प्रदीप रावत को याद किया। ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, प्रदीप रावत तुम्हारा नाम रहेगा’ के नारे भी लगाए। इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने कहा कि पहले देश और सशस्त्र बलों में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली हमारी सरकार ने इस कमी को दूर कर दिया है। हम अपनी सेनाओं के साथ मजबूती से खड़े हैं। कहा कि सैनिकों के योगदान को सदा स्मरण करना चाहिए, उन्हीं की वजह से हम अमन से रह पाते है। हम सभी को सैनिकों से प्रेरणा लेना चाहिए और अपने कार्य को देश की प्रगति में लगाना चाहिए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदीप रावत ने देश सेवा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, ऐसे सच्चे देशभक्त समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनते है। कहा कि प्रदीप हमारे दिलों और दिमाग में आज भी जिंदा हैं।
मौके पर शहीद की माता उषा देवी, पिता कुंवर सिंह रावत, पत्नी नीलम, बेटी प्रतिष्ठा, बेटा प्रतीक, चाचा भगवान सिंह, वीर सिंह, बहनें अनिता, विनीता, सुषमा, मंडलाध्यक्ष सुमित पंवार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, प्रतीक कालिया, प्यारेलाल जुगलान, एसएस कैंतुरा, इंद्र कुमार गोदवानी, मेजर गोविंद सिंह रावत, गुलाब रावत, शम्भू पासवान, माधवी गुप्ता, रंजन अंथवाल, नितिन सक्सेना, भावना गौड़, सुधा असवाल, गोपाल सती, वीरेंद्र रमोला, जगावर सिंह आदि मौजूद रहे।