देहरादून। देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने उप निरीक्षकों का तबादला किया है। ऋषिकेश कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक नमिता सैनी का रानीपोखरी थाने में और रानीपोखरी थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक सरोज नौटियाल का कोतवाली ऋषिकेश में ट्रांसफर किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस बार आठ उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। उपनिरीक्षक राकेश पंवार को सेलाकुई थाने से कैंट थाना, महिला उप निरीक्षक दीपा मल्ल को पुलिस लाइन से साइबर शाखा, पूनम शाह को पुलिस लाइन से शिकायत प्रकोष्ठ और अ.उ.नि. रकम सिंह को पुलिस लाइन से ऋषिकेश कोतवाली, शैलेंद्र कंडवाल को राजपुर थाने से त्यूणी थाना, योगेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना रायवाला में ट्रांसफर किया गया है।
संबन्धितो को निर्देशित किया गया है कि तत्काल नवनियुक्ति स्थान रवाना होकर अनुपालन से अवगत कराना सुनिश्चित करें।