डोईवाला। कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करी का भंडाफोड़ कर एक लग्जरी कार से अंग्रेजी शराब की 10 पेटी बरामद की है, जिसे अवैध तरीके से बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक मादक पदार्थ और शराब की तस्करी रोकने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रविवार को जौलीग्रांट क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक हौंडा सिटी कार को रोककर तलाशी ली तो उसके अंदर से अंग्रेजी शराब की 7 पेटी और 3 पेटी बियर की बरामद हुई। मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपनी पहचान जसवीर सिंह पुत्र धीर सिंह निवासी दयालवाला, मंडावर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश हाल निवास जाटव बस्ती,ऋषिकेश, देहरादून
और अमन पुत्र महेंद्र सिंह ग्राम रावली रोड ग्राम तैमूरपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है। हत्थे चढ़े तस्करों ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की खेप को ऋषिकेश की ओर ले जाने की बात कही। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुमित चौधरी, कांस्टेबल जसवीर सिंह, दिनेश कुमार शामिल रहे।