ऋषिकेश। आसमान से बरस रही मूसलाधार बारिश रायवाला क्षेत्र के लोगों पर भारी पड़ रही है। यहां कई इलाकों में बारिश के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने कारण जलभराव हो गया है। हालात यह कि आम से लेकर खास तक के घर बाढ़ के पानी की जद में आ चुके हैं। रसोई घर से लेकर बेडरूम तक पानी से लबालब है। रविवार को बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने और उनकी गृहस्थी का सामान बचाने के लिए एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाला। राफ्ट और आपदा उपकरण लेकर पहुंचे एसडीआरएफ के जवानों ने रायवाला, प्रतीत नगर, आडवाणी प्लाट में राफ्ट की मदद से लोगों का कीमती सामान सुरक्षित स्थान पर पहुंचा। साथ ही घरों में घुसे पानी को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि ज्यादातर लोग जलमग्न मकानों को छोड़कर पहले ही सुरक्षित स्थान पर जा चुके हैं।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि क्षेत्रों में जलभराव बड़ी समस्या है। जहां कभी सड़कों पर दुपहिया और चार पहिया वाहन चलाते थे वहां आज स्थिति यह है कि राफ्ट का सहारा लेना पड़ रहा है। बताया कि जल भराव की समस्या से निपटने को एसडीआरएफ के साथ पुलिस टीम भी कार्य कर रही है।