ऋषिकेश। पशुलोक बैराज से लक्ष्मणझूला जाने वाले मार्ग पर जंगल से आने वाले बरसाती नाले में देर रात आए उफान में एक महिला और उसके दो बच्चे बह गए थे। लगातार छानबीन में जुटी पुलिस ने इनमें किशोरी का शव नदी से बरामद किया है।
हादसा बीते शुक्रवार को उस समय हुआ जब पूरा परिवार कार से लक्ष्मणझूला की ओर जा रहा था। पुलिस के मुताबिक लक्ष्मणझूला निवासी 38 वर्षीय गोपाल शर्मा पत्नी व दो बच्चों के साथ कार से देहरादून गए थे। देर शाम वह अपनी ससुराल बापूग्राम पहुंचे, कुछ देर यहां बिताने के बाद वह लक्ष्मणझूला घर के लिए निकले। इस दौरान मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बैराज-लक्ष्मणझूला मार्ग पर जंगल की ओर से आने वाले एक नाले को वह पार कर गए। मगर, जब अगले बरसाती नाले पर पहुंचे तो यहां पानी के अधिक उफान में होने कारण कार बेकाबू होने लगी। बताया जा रहा है कि गोपाल ने नीचे उतरकर कार को संभालने का प्रयास किया, इसी बीच कार के पानी में बहने से कार में सवारअपनी गोपाल की पत्नी 35 वर्षीय रीना, 15 वर्षीय पुत्री तेजस्विनी उर्फ गौरी तथा 12 वर्षीय पुत्र शुभ लापता हो गए थे। पुलिस क्षेत्र में इन तीनों की तलाश कर रही थी। थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला विनोद गुसाईं ने बताया कि मंगलवार की दोपहर मिट्टी में दबे किशोरी तेजस्विनी कुमारी का शव बरामद किया गया। मां और बेटे की तलाश जारी है।