ऋषिकेश, 19 अगस्त। गंगोत्री विद्या निकेतन में हरियाली तीज धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। शतरंज बालक वर्ग में आर्यन रावत और बालिका वर्ग में प्रिया नेगी ने बाजी मारी।
शनिवार को बापूग्राम स्थित में हुई कला व मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। छात्राओं ने एक दूसरे की माताओं के हाथों में मेहंदी भी सजाई। इस मौके पर चंद्रावती शास्त्री स्मृति शतरंज प्रतियोगिता 2023 का भी आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग के बच्चों ने प्रतिभाग किया। शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद मलासी व वरिष्ठ शिक्षक रामप्रसाद उनियाल ने संयुक्त रूप से किया। निर्णायक चमन लाल ने बताया कि प्रतियोगिता में टोटल 10 मैच खेले गए। जिसमें बालक वर्ग में आर्यन रावत प्रथम, ऋषभ थपलियाल द्वितीय व अर्जुन तृतीय रहे। बालिका वर्ग में प्रिया नेगी प्रथम, राधिका द्वितीय व वैष्णवी तृतीय स्थान पर रही।
प्रधानाचार्य प्रमोद मलासी ने बताया कि कला, मेहंदी व शतरंज प्रतियोगिता में सभी विजेता छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार राशि व सांत्वना पुरस्कार आगामी सोमवार को दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में प्रवेश पोखरियाल, यज्ञव्रत, निधि पोखरियाल, गौरा देवी, संतोषी खंतवाल, अंजना कंडवाल व मुकेश कोली का योगदान रहा।
शतरंज में आर्यन और प्रिया ने बाजी मारी! हरियाली तीज पर प्रतियोगिता
