एमडीडीए सचिव का निलंबन नहीं हुआ तो 25 अगस्त को घेरेंगे सचिवालय
ऋषिकेश,19 अगस्त। हिंदू जागरण मंच ने 1 हफ्ते के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर उत्तराखंड के प्रमुख सचिव का पुतला के हवाले कर गुस्से का इजहार किया।
हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी चौराहा के पास सड़कों पर उतरे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। मंच कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि डालनवाला देहरादून (ईडब्ल्यूएस) फ्लैटों में पिछले कई सालों से विशेष समुदाय की धार्मिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं, जो पूरी तरह से अवैध है।
मंच के प्रदेश संयोजक सत्यवीर सिंह तोमर ने बताया कि मामले में जिलाधिकारी देहरादून ने एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया को 30 जुलाई तक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आरोप लगाया कि एमडीडीए सचिव ने एसडीएम के निर्देश को दरकिनार कर धार्मिक गतिविधियां संचालित कर रहे विशेष समुदाय के लोगों से सांठ-गांठ कर फर्जी तरीके से शपथ पत्र प्राप्त कर कार्रवाई नहीं की। बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई और एमडीडीए सचिव को निलंबित करने की मांग को लेकर प्रमुख सचिव उत्तराखंड शासन को एक पत्र 11 अगस्त 2023 को दिया था, जिस पर मुख्य सचिव ने 18 अगस्त तक का समय दिया गया था।
कार्रवाई नहीं होने से भड़के मंच कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रमुख सचिव उत्तराखंड शासन की जमकर खिलाफत की। आक्रोशित मंच कार्यकर्ताओं ने कहा कि एचडीडीए सचिव का निलंबन नहीं होना दर्शाता है कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार की जड़े बहुत गहरी हो चुकी हैं।
चेताया की एमडीडीए सचिव को निलंबित नहीं किया तो हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता 25 अगस्त को सचिवालय का घेराव करेंगे।
मौके पर गोविंद चौहान, नीरज सहरावत, आकाशदीप, रवि जाटव, सतनाम सिंह, लालु राजभर, धर्मपाल कश्यप, अभिनव पाल, अंकुश शर्मा मनोज बिजल्वाण, अमन तोमर, शिवम चौधरी, शुभम अरोड़ा, राहुल शर्मा, कृष्णा बडोनी, हरीश मोहन, नरेश नौटियाल, जगदीश जाटव, राहुल कुमार, मोहित कश्यप, भरत कैंतुरा आदि मौजूद रहे।