नारायणबगड़ चमोली। विकासखंड नारायणबगढ़ ब्लॉक के ग्राम सभा जुनेर में कूड़ा संग्रहालय / निस्तारण केंद्र बनाया गया। कूड़ा संग्रहालय से ग्राम सभा दे रही अन्य ग्राम सभाओं को स्वच्छता का संदेश।
नारायणबगड़ प्रखंड के ग्राम जुनेर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत कूड़ा संग्रह की अलग-अलग ईकाई का निर्माण किया गया। कूड़ा संग्रहालय बनाकर ग्रामसभा ने एक सुंदर मिसाल पेश की। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा मिल रहा है। कूडा संग्रहालय के विभिन्न ईकाई का निर्माण किया गया,जिसमें प्लास्टिक कचरा ,कांच कचरा व लोहा कचरा बनाया गया।
ग्राम सभा के युवा ग्राम प्रधान नरेंद्र भंडारी ने बताया कूड़ा संग्रहालय/ निस्तारण केंद्र बनाने का बजट वित्त वर्ष 2022-23, 15वें वित्त से स्वीकृत हुआ, जिसके तत्पश्चात यह निर्माण कराया गया उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य है गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाना पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारी सर्वप्रथम प्राथमिकता है। आजकल सड़कों पर जगह-जगह कूड़े के अंबार लगे होते हैं, जिससे अनेकों गंभीर बीमारी फैलने का डर लगा रहता है। ग्राम सभा में समय-समय पर महिला मंगल दल, युवा मंगल मंदिर समिति के पद अधिकारियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाता हैं, जिससे गांव स्वच्छ व सुंदर दिखे।कूडा संग्रहालय बनने से जगह जगह कूड़ा नहीं दिखेगा। हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा।
समस्त ग्रामवासी से आग्रह है कि कूडा संग्रहालय में कूडा डाले पर्यावरण धरोहर को बचाने में अपना अतुल्य/अमूल्य योगदान अवश्य दें।
यह गांव दे रहा कई गांवो को स्वच्छता का संदेश! पढ़िए पूरा मामला
