गुल्हाटी प्लाट से पुरानी चुंगी तिराहा तक नाला बनाने की मांग उठाई
ऋषिकेश। लगातार हो रही बारिश से जलभराव की समस्या से जूझ रहे गंगानगर क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम के नगर आयुक्त का घेराव किया। एक स्वर में जल भराव की समस्या से स्थाई निजात दिलाने की मांग की। सोमवार को पार्षद देवेंद्र प्रजापति और गंगानगर संघर्ष समिति के अध्यक्ष एकांत गोयल के नेतृत्व में गंगानगर क्षेत्र के लोग नगर निगम कार्यालय पहुंचे यहां उन्होंने जल भराव की समस्या का निराकरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कार्यालय कहां की गंगानगर क्षेत्र में जल भराव की समस्या लगातार विकट हो रही है, हर साल लोगों बाढ़ की विभीषिका से जूझना पड़ता है बावजूद इसके नगर निगम प्रशासन में अभी तक उचित कार्रवाई नहीं की। जिससे गंगानगर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है।
हालात यह हो चुके हैं कि गंगानगर क्षेत्र में बनी बड़ी-बड़ी इमारत की बेसमेंट में पानी भरने से उनके गिरने का खतरा भी लगा रहता है समय रहते जल भराव की समस्या को दूर नहीं किया गया तो यहां बड़ा हादसा हो सकता है इसके लिए नगर निगम प्रशासन जिम्मेदार होगा। लोगों ने मांग उठाई की नगर निगम द्वारा गुल्हाटी प्लांट से परशुराम चुंगी पर बने बढ़े नाले तक एक नाला निर्मित कर दिया जाये, जो अपर गंगानगर, बनखंडी होते हुए जो रेलवे स्टेशन जंगल से अधिक मात्रा में पानी आता है वह पानी की निकासी हो जायेगी और यहा गंगानगर ना जाकर पानी चुंगी की और चला जाएगा जिससे गंगानगर में जल भराव नहीं होगा। गंगा नगर गली 2 से पानी निकासी के लिए एक भूमिगत नाला बनाया जाए। मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया।
प्रदर्शन में विशंभर दत्त, एके मित्तल, कलादेवी, भजन सिंह, सुरेंद्र बत्रा, अमित जैन, मधु जोशी, उमा ओबरॉय, मंजू गुप्ता, कमलेश अग्रवाल, रुचि जैन आदि शामिल रहे।