ऋषिकेश। पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से तीर्थनगरी ऋषिकेश के कई इलाकों में फिर से एक बार जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। खासकर गंगा के तटवर्ती क्षेत्र में।
बुधवार को बारिश से प्रभावित चंद्रभागा, मायाकुंड सहित विभिन्न महासागरों का मेयर अनिता ममगाईं ने निरीक्षण किया। उन्होंने ड्रेनेज समस्या का शीघ्र समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने प्रभावितों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता देने के लिए लगातार काम कर रहा है। उन्होंने भू कटाव एवं जल भराव से खतरे की जद में आए लोगों के लिए उपजिला अधिकारी को रेन बसेरों में रहने की व्यवस्था के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभावितों से राशन एवं भोजन की व्यवस्था के बारे में पूछे जाने संतोषजनक उत्तर मिला। मेयर ने बताया कि शहर के जिन इलाकों में बारिश की तेज मार से सड़कों पर गड्डे हुए हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से मंजूरी के निर्देश संबधित विभाग को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बारिश की मार से प्रभावितों के लिए हर संभव मदद सलाह के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। मौक पर उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, पार्षद मनीष बनवाल, प्रियंका यादव, सुजीत यादव, कमल आदि मौजूद रहे।
बारिश प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का मेयर ने किया निरीक्षण! पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने के निर्देश
