ऋषिकेश, 23 अगस्त। बरसात के मौसम में मच्छर जनित रोग डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विनय कुडियाल ने 205 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की। साथ ही उन्होंने मच्छर जनित रोग के साथ आई फ्लू से बचाव के प्रति लोगों को जागरुक भी किया।
बुधवार को देहरादून रोड स्थित सरकारी अस्पताल परिसर में निदेशक होम्योपैथी डा. जेएल फिरमाल एवं जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डा. स्नेहलता रतूड़ी के निर्देश पर निशुल्क होम्योपैथी स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।
शिविर मे प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विनय कुडियाल ने लोगों का स्वास्थ्य विभाग परीक्षण कर मच्छर जनित और संक्रामक रोगों से बचाव के टिप्स दिए। स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गयी। साथ ही आंगनबाड़ी वर्करों की मदद से शिविर में आए लोगों को डेंगू रोग प्रतिरोधक दवा यूपेटोरियम पर्फ 30 का वितरण किया गया।
टीकाकरण केंद्र में उपस्थित आशा वर्करों को मातृ एवं शिशु रोगों मे होम्योपैथिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी गयी। शिविर में फार्मासिस्ट अनिल उनियाल, संध्या चमोली, गौरव चौहान, अजय बिष्ट, आशा कार्यकत्री मधु, सुनीता बंसल, कंचन, जयावती, अमीता, अंजू, अमृता, राधा, बबीता शर्मा, गंगा, लक्ष्मी, मनीषा, रचना, रितु, सावित्री, शीला, किरन, ललिता, नीलम, मीना यादव, राजेश्वरी आदि मौजूद रहे।