श्यामपुर।आपदा प्रबंधन प्रमुख जिलाधिकारी देहरादून ने बाढ़ आपदा प्रभावित क्षेत्र श्यामपुर का सघन दौरा किया। उन्होंने अत्यधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र श्यामपुर एवं खड़क माफ़ के गुलजार फार्म, श्यामपुर बाईपास, ठाकुरपुर, पांडेय प्लाट का भौतिक निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया।
गुरुवार को डीएम सोनिका ने उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा सहित बाढ़ नियंत्रण का कार्य देख रहे सिंचाई विभाग सहित लोक निर्माण विभाग, नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल को बारिश से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने समिति अध्यक्ष डीएम देहरादून को बताया कि जलभराव क्षेत्रों की निकासी सहित जब तक लालपानी वनबीट सहित आसपास के क्षेत्रों से आ रहे वर्षा जल की आमद को नहीं रोका जाता है तब तक समस्या के स्थाई निराकरण हो पाना कठिन है।इसलिए उन्होंने सुझाव दिया कि अतिरिक्त जल की आमद को वन क्षेत्र से ही प्राकृतिक नालों की दिशा में परिवर्तित किया जाना चाहिए।इसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों का आपस में समन्वन्य होना जरूरी है।जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को संज्ञान लेते हुए आपसी तालमेल बनाकर बाढ़ सुरक्षा कार्य के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
मौके पर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीकान्त रतूड़ी, नगर आयुक्त राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल, वनक्षेत्राधिकारी ऋषिकेश डीएस पुण्डीर, नेशनल हाईवे के अपर सहायक अभियंता सीपी सिंह, लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता सतीश कुमार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल, अनिल भट्ट, साबर सिंह बिष्ट, दौलत राम बडोनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।