ऋषिकेश, 25 अगस्त। अखिल भारतीय संत समिति एवं विरक्त वैष्णव मंडल समिति ने देवभूमि में गोवंश हत्या, खुर्द बुर्द हो रहे आश्रमों और जगह-जगह खुल रही शराब की दुकानों पर नाराजगी जताई है। इन मुद्दों को लेकर संत समाज शीघ्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलेगा।
शुक्रवार को हरिद्वार रोड स्थित भगवान आश्रम में आयोजित अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष गोपालाचार्य ओर विरक्त वैष्णव मण्डल समिति के अध्यक्ष स्वामी दयाराम दास की अध्यक्षता और महामंत्री स्वामी अखंडानंद के संचालन में बैठक के दौरान उपस्थित संतों ने सरकार की शराब नीति का विरोध करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में उत्तराखंड के तमाम शहरों और कस्बो में खोली जा रही शराब की दुकानों के कारण देवभूमि की आस्था से खिलवाड़ हो रहा है। आज पूरी देवभूमि पर्यटन क्षेत्र में तब्दील होने से विभिन्न प्रकार की अपराधिक गतिविधियां भी संचालित हो रही है, जिसके कारण कानून व्यवस्था भी लड़खड़ा गई है।
संतों ने उत्तराखंड में संतों की भूमि को कब्जाने के लिए भू माफिया की सक्रियता पर भी चिंता व्यक्त की। गायों की बड़े पैमाने पर तस्करी कर की जा रही हत्या पर भी रोष व्यक्त किया। संतों ने कहा कि गौ हत्या को रोकने के लिए सरकार द्वारा बनाए जा रहे कानून का असर भी इस प्रकार की गतिविधि करने वालों पर नहीं पड़ रहा है, जिसके कारण तस्करो के हौसले बुलंद है। इसे रोकने वाले संतो पर भी हमले किए जा रहे हैं। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इन तमाम मुद्दों को लेकर संत समाज जल्द प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपेगा। मौके पर स्वामी लोकेश दास महाराज, महंत आलोक हरि महाराज, महंत स्वामी करुणा शरण महाराज, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, रामदास, केशव दास, प्रमोद दास, महावीर दास, श्याम दास, राम पदम दास, स्वामी गणेश दास, स्वामी परमानंद दास, स्वामी योगी, आशुतोष योगी, नवीन जोशी आदि मौजूद रहे।
CM धामी से मिलेगा संत समाज! यहां बैठक में लिया निर्णय
