जौलीग्रांट, 27 अगस्त। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा रविवार को देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई मंत्रियों ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया।
रविवार को उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट आगमन पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत उत्तराखंड लोक संस्कृति के बीच किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोक कलाकारों का अभिवादन कर उनसे मुलाकात की। मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी आदि मौजूद रहे।
सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड में संगठन और सरकार के कार्यों की समीक्षा कर सकते हैं।
Breaking: उत्तराखंड पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा! एयरपोर्ट पर CM ने किया स्वागत
